6वाँ लुहाच परिवार मिलन समारोह
6वाँ लुहाच परिवार मिलन समारोह,मेरी सोच के मुताबिक सबसे अहम रहा है। जिस लगन, चेष्ठा, मेजबानी,एकता और भाई चारा से यह समारोह संपन्न हुआ ऐसा अनूठा उदाहरण मुझे कही भी देखने को नहीं मिला। सूरत राम की ढाणी के हर सदस्य दो साल से अस्सी साल की उम्र तक हर बच्चे,जवान,बुजुर्ग,आदमी औरते,बहू और बेटियां हर किसी ने भाग भाग कर हर आगन्तुक की मेजबानी की। खाना खिलाने के समय पूरा परिवार ,गाँव सरपंच और Dy SP साहब सब अपने हाथ से खाना परोस रहे थे। हमारी लुहाच बहू और बेटियो ने तो समारोह में रौनक लगा दी। हमने सोचा था कि परदा प्रथा के कारण जनानीयां घर से बाहर नही निकलेगी लेकिन इस समारोह में उनकी भागीदारी को देख हमारा हरियाणा और उत्तर प्रदेश के भाइयों का तो नजरिया ही बदली हो गया। सभी जनानीयों ने सचमुच बहुत ही सामाजिक अनुशासित तरीके से बहुत ही ध्यान पूर्वक समारोह को देखा और सुना। गाना व डी जे पर नाच ने तो समारोह में चार चाँद लगा दिए। हमारी बहू (हरी की धर्मपत्नी) , बदरखा और नान्धा से आई हमारी बेटियों ने मंच पर आकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित की और इतनी कम उम्र में इतने उच्च विचार साझा किए कि हम सब का मस्तक गर्व से ऊंचा हो गया। हरी और मुकेश की गौत्र भग्ती की तो कोई किमत ही नहीं हो सकती। वह तो हम सबके लिए अनमोल है। हम सब लुहाच भाई किस्मत वाले हैं कि खाटू श्याम बाबा के दर्शन VIP तौर पर करवाए। मुकेश ने ठहरने का जो प्रबन्ध कराया वह काबिले-तारीफ है। कार पार्किंग खाटू श्याम में एक बहुत भारी समस्या है। दस किलोमीटर दूर से गाड़ी पार्क करके दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को पैदल चलना पड़ता है लेकिन हमारे भाइयों की पार्किंग तो बिलकुल थाना के साथ ही करा दी। बंसी और नागरमल दोनों ने परिवार में बड़ा होने के नाते बहुत ही मेहनत व सकुशल प्रबन्धन योग्यता का परिचय दिया। एक बार फिर मैं तहदिल से संपूर्ण "लुहाच परिवार सूरत राम की ढाणी" का धन्यवाद करता हूँ और सभी गाँव से आऐ लुहाच भाईयों का भी आभार व्यक्त करता हूँ जो अपना कीमती समय निकालकर 400-500 किलो मीटर दूर से समारोह में पधारे। आशा करता हूँ कि अगले (7वें) मिलन समारोह जो कि लगभग फरवरी-मार्च 2026 में जयपुर में हमारे आदरणीय भूतपूर्व विधायक रणबीर लुहाच पहलवान की तरफ से होना तय हुआ है,उसमें ज्यादा से ज्यादा भाईयों की भागीदारी होगी।