वंशावली अपडेट
समस्त 43 गांव की वंशावली जो कि फोन पर कर्नल कर्मबीर सिंह लुहाच ने सम्बन्धित गांव से प्राप्त की थी उसको हिन्दी भाषा में टाईप करके लुहाच वंश डाट कोम पर पोस्ट कर दिया गया है। इसके बाद लुहाच कुलपुरोहित श्री रामचन्द्र जी व उनके बड़े भाई श्री देशराज जी ने हर गांव में घर घर जाकर वंशावली को अपनी पौथी में कलमबध किया। इसमें लुहाच गोत्र की सब बेटियाँ और बहू का ब्यौरा भी कलमबध किया गया । अब हर दो वर्ष के अन्तराल पर अपडेट किया जाएगा।