इतिहास
show vanshavali
भैंसाखुर का इतिहास
गाँव भैंसाखुर, जिला मुज्जफ़रनगर, राज्य उत्तरप्रदेश :-
यहाँ के लुहाच परिवार की निकासी गाँव नाँधा, जिला चरखी दादरी, हरियाणा से है।
लगभग सन 1825 ई° में नाँधा वासी चौधरी उमरा राम के 2 पुत्र राधा राम (32वीं पीढ़ी) और साधु राम पानी में खेती लायक जमीन की तलाश में यमुना नदी पार कर हापुड़ होते हुए भैंसाखुर आ गई।
राधा राम कुछ दिन बाद 2 किलोमीटर दूर पास ही के गाँव सेहरा चले गए जबकि साधु राम भैंसाखुर में ही रहने लगे।
यहाँ के लोगों का मुख्य पेशा खेती-बाड़ी और सरकारी नौकरी खासकर सेना में भर्ती होना है।
इस गाँव से बाद में सन 1983 ई° में देशराज लुहाच सहपरिवार गाँव बदरखा सिरवास चला गया।
भैंसाखुर में लुहाच पीढ़ी की संख्या इस प्रकार है :-
आबू पर्वत (अरबूदाँचल) से 47वीं
नाँधा से 40वीं
साधु राम से 9वीं