इतिहास
show vanshavali
पाढला का इतिहास
गाँव पाढला, जिला कैथल, राज्य हरियाणा :-
इस गाँव के संस्थापक चौधरी बाघपत लुहाच हैं।
लगभग 1775 ई° में नाँधा गाँव के गोविन्द राम (23वीं पीढ़ी) सहपरिवार नये गाँव की तलाश में चल पड़े।
उनका पहला पड़ाव नाँधा से चलकर चिड़ी गाँव में हुआ। उसके पश्चात उनका कारवाँ गोहाना के रास्ते कैथल के एक गाँव में पहुँचा। यहाँ पर कुछ परिवार पहले से रह रहे थे किसी कारण वश सारे परिवार अलग-अलग दिशाओं में चले गये और यह स्थान उजड़ गया। यहाँ अब भी आबाद रहने के चिन्ह मिलते हैं।
दादा बाघ सिंह (बाघपत) लुहाच यहाँ से कुछ दूर पाढला गाँव में रहने लगे। इस समय बाघपत के वंशजों की काफ़ी आबादी मौजूद है।
पाढला में लुहाच पीढ़ी की संख्या इस प्रकार है :-
माउंट आबू (अरबूदाँचल पर्वत) से 47वीं
नाँधा से 40वीं
बाघपत से 11वीं