इतिहास
show vanshavali
सेहरा का इतिहास
गाँव सेहरा, जिला बुलंदशहर, राज्य हरियाणा :-
यहाँ के लुहाच परिवार की निकासी गाँव नाँधा, जिला चरखी दादरी, हरियाणा से है।
लगभग सन 1825 ई° में नाँधा वासी उमरा राम (31वीं पीढ़ी) के बड़े पुत्र ठंडू राम नाँधा में ही रह गए जबकि राधा राम और साधू राम अपने चचेरे भाई ज्ञाना राम और भगवाना राम के साथ सहपरिवार कारवां बनाकर यमुना नदी पार कर नली हुसैनपुर आ गए।
भगवाना राम सहपरिवार नली हुसैनपुर में ही बस गया।
ज्ञाना राम सहपरिवार खाद मोहन नगर चला गया।
साधू राम का परिवार पड़ोस के गाँव भैंसाखुर जाकर रहने लगा।
जबकि राधा राम का परिवार गाँव सेहरा में आकर बस गया।
सन 1875 ई° में राधा राम के छोटे पुत्र राम सहाय सहपरिवार गाँव गहना में जाकर रहने लगा।
सेहरा में लुहाच पीढ़ी की संख्या इस प्रकार है :-
आबू पर्वत (अरबूदाँचल) से 47वीं
नाँधा से 40वीं
राधा राम से 9वीं