इतिहास
show vanshavali
रानीला का इतिहास
गाँव रानीला, जिला चरखी दादरी, राज्य हरियाणा :-
यहाँ के लुहाच परिवार की निकासी नीमली गाँव, जिला चरखी दादरी, राज्य हरियाणा से है।
नीमली के दयाराम लुहाच ने सन 1850 ई° में रानीला में ज़मीन खरीद ली और सहपरिवार यहाँ आकर रहने लगे।
दयाराम के 2 पुत्र थे, छोटे पुत्र नरसिंह को कोई संतान नहीं थी अथवा बड़े पुत्र विजय का वंश आगे बढ़ा।
आज रानीला के लुहाच विजय लुहाच के वंशज हैं।
रानीला में लुहाच पीढ़ी की संख्या इस प्रकार है :-
माउंट आबू (अरबूदाँचल पर्वत) से 46वीं
नाँधा से 16वीं
पैतावास से 12वीं
नीमली से 7वीं