इतिहास
show vanshavali
पुन्याणा का इतिहास
गाँव पुन्याणा, जिला सीकर, राज्य राजस्थान :-
यहाँ के लुहाच परिवार की निकासी गाँव भींवपुरा, जिला नागौर, राजस्थान से लगभग सन 1900 ई° में है।
भींवपुरा के चौधरी धर्मा राम (2वीं पीढ़ी) के दो पुत्र थे। बड़ा पुत्र जोधा राम (3वीं पीढ़ी) भींवपुरा (लुहाचों की ढ़ाणी-ठाकरिया) में ही रह गया जबकि छोटा पुत्र किशना राम (3वीं पीढ़ी) सहपरिवार गाँव पुन्याणा में आकर रहने लगे।
गाँव की भौगोलिक स्थिति खेती-बाड़ी के अनुरूप कम होने के कारण जनसंख्या वृद्धि दर काफी कम रही।
पुन्याणा में लुहाच पीढ़ी की संख्या इस प्रकार है :-
आबू पर्वत (अरबूदाँचल) से 47वीं
नाँधा से 40वीं
लाडपुर से 29वीं
बाजियावास से 16वीं
लोहागढ़ से 14वीं
भींवपुरा (लुहाचों की ढाणी) से 7वीं
किशना राम से 5वीं