इतिहास
show vanshavali
मोहला का इतिहास
गाँव मोहला, जिला हिसार, राज्य हरियाणा :-
यहाँ के लुहाच परिवार की निकासी गाँव नाँधा, जिला चरखी दादरी, हरियाणा से लगभग 1600 ई° को हुई थी।
गाँव नाँधा के भैराज लुहाच (22वीं पीढ़ी) के द्वितीय पुत्र बीरम सिंह लुहाच सहपरिवार महम के पास गाँव फ़रमाणा आ गए। यहाँ कई वर्षों तक रहने के बाद सीमावर्ती गाँव मोहला से पान्नू (जाट) गौत्र के लोगों ने चौधरी बीरम सिंह लुहाच को अपने गाँव मोहला में रहने के लिए मना लिया। बीरम सिंह कुछ शर्तों पर मोहला आकर रहने लगे।
मोहला में लुहाच पीढ़ी की संख्या इस प्रकार है :-
आबू पर्वत (अरबूदाँचल) से 47वीं
नाँधा से 40वीं
बीरम सिंह से 18वीं