इतिहास
show vanshavali
रिटोली का इतिहास
गाँव रिटोली, जिला रोहतक, राज्य हरियाणा :-
यहाँ के लुहाच परिवार की निकासी गाँव मारोत, जिला झज्जर, हरियाणा से सन 1860 ई° में हुई।
रिटोली की सुधी कुमारी का विवाह मारोत के प्रेम सुख लुहाच से हुआ। सुधी को कोई भाई नहीं था वह अपने पिता की इकलौती पुत्री थी।
सुधी देवी अपने पति और चारों पुत्र - पूर्णसिंह, मल्लासिंह, हजारी सिंह व धन्ना सिंह के साथ रिटोली आ गई।
रिटोली के लुहाच मल्ला सिंह के वंशज हैं, बाकी के भाई शादीशुदा नहीं थे।
इस गाँव से अरविन्द सुपुत्र अजीत सिंह राजकीय सेवा में नायक तहसीलदार के पद पर कार्यरत हैं।
रिटोली में लुहाच पीढ़ी की संख्या इस प्रकार है :-
माउंट आबू (अरबूदाँचल पर्वत) से 47वीं
नाँधा से 40वीं
प्रेम सुख से 7वीं