केन्द्रीय कमेटी
आदरणीय सभी लुहाच भाई, जैसा कि आप सब को विदित है कि हमारा 6 वां वार्षिक लुहाच परिवार मिलन समारोह बहुत ही धूमधाम से संपन्न हुआ जिसमे 24 गाँव ( उझाना, ढुड॔वा, भड़ताना, मोहला, गुगाहेड़ी, गिरावड़, सिवाड़ा, अलखपुरा, रानीला, नान्धा, नीमली, मारोत, भीवपुरा, पुनाना, खाटू श्याम, धींगपुर, अमरपुर, नली हुसैनपुर, भड़ंगपुर, नंगला उग्रसेन, सेहरा, भैसाखुर, बदरखा सिरवास और ज्ञानपुर) से भाई,बहन, बहू और बेटियों ने समारोह में पहुँचकर इसे यादगार बना दिया। यह पहला समारोह रहा जिसमें हमारे कई गाँव से बहू -बेटियों ने हिस्सा लिया। हर समारोह में एक बात मंच पर साझा की जाती रही है। वह है केन्द्रीय व ग्रामीण स्तरीय कमेटी का गठन करना। इस बार भी यह विषय दोहराया गया। यह विषय भाई चारे को कायम रखने, मिलन समारोह की रीत को बरकरार रखने, हर गाँव से आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सबको इस मंच पर साझा करने, ज़रूरत मंद भाई की जितना संभव हो सके मदद करने, अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए +2 (12th) के बाद PCS/SSC/UPSC/ defence forces के exam के लिए सामूहिक तौर पर दिल्ली/गुडगाँव में तैयारी (coaching) कराने आदि आदि कामों के लिए ज़रूरी है। यह तभी संभव हो सकता है जब हर गाँव से 3-4 volunteer पढ़े-लिखे और सकारात्मक सोच (positive approach) वाले नौजवानों की ग्रामीण स्तरीय कमिटी बनाई जाए। इस कमेटी का निर्णय उस गाँव का आखिरी निर्णय माना जाएगा। उनके निर्णय पर उस गाँव के किसी भी आदमी की कोई भी टिपण्णी स्वीकार्य नहीं होगी। यह कमेटी अपने गाँव से आवश्यकता अनुसार केन्द्रीय कमेटी के खर्च के लिए पैसा अर्जित करने की जिम्मेदार होगी। Coaching का खर्च कितना केन्द्रीय कमेटी वहन करेगी, कितना candidate के माता पिता वहन करेंगे,बाद में केन्द्रीय और ग्रामीण कमेटी वोटिंग के आधार पर निर्णय करेगी। इन बच्चों के रहने,खाने और पढाई की monitoring कौन करेगा यह भी कमेटी बनने के बाद तय करके सब गाँव को सूचित किया जा सकता है। उपरोक्त तथ्यों को ध्यान में रखते हुए सभी गाँव से अपनी अपनी कमेटी के नाम कृपया जल्दी से जल्दी इस मंच पर शेयर करने की कृपा करें अन्यथा यह विषय पहले की तरफ फिर ऐसे ही रह जाएगा। धन्यवाद।