जड़वा गांव में शहीद दादा बरदेश की स्मृति
जड़वा गांव में शहीद दादा बरदेश की स्मृति में आज भी एक छत्री विद्यमान है। यह छत्री चौहान (हमारे लाल सिंह परिवार) की ऐतिहासिक यात्रा गाथा का सबूत है। सब जड़वा के लोगों को इस कहानी का पता है। एस डी एम दिनेश को उसके दफ्तर में जड़वा के बुजुर्ग ने ब्यान किया है। अब दिनेश स्वयं जड़वा जाकर और जानकारी शीघ्र ही प्राप्त करेंगे। श्यामपुरा हमारे जग्गा का गांव भी महेन्द्रगढ़ मे ही पड़ता है। वहां से भी कुछ जानकारी प्राप्त होने की संभावना है। साथ ही जब भी नान्धा में सम्मेलन होगा उस समय पूरा जग्गा परिवार मंच पर हाजिर होगा बाकी की जानकारी देने व आप सब के सवालों का जवाब देने के लिए।