इतिहास
show vanshavali
अमरपुर का इतिहास
गाँव अमरपुर, जिला मेरठ, राज्य उत्तरप्रदेश :-
यहाँ के लुहाच परिवार की निकासी गाँव गढ़ी गुलडहर, जिला हापुड़ से लगभग सन 1925 ई° में हुई थी।
गढ़ी गुलडहर के रहने वाले इन्द्रराज की आर्थिक स्थिति सामान्य थी। उसके दो पुत्र बिजेंद्र व धर्मबीर और एक पुत्री जिसका नाम बीरेंदरी था पैदा हुए।
बीरेंदरी का विवाह मेरठ जिले के अमरपुर गाँव में एक संपन्न घराने में हुआ। मायके की आर्थिक स्थिति को देखते हुए बीरेंदरी देवी ने अपने पिता को सपरिवार अपनी ससुराल अमरपुर में बुला लिया और खेती-बाड़ी के लिए जमीन भी दे दी।
इस प्रकार आज अमरपुर में इन्द्रराज के वंशज है।
अमरपुर में लुहाच पीढ़ी की संख्या इस प्रकार है :-
आबू पर्वत (अरबूदाँचल) से 47वीं
नाँधा से 40वीं
नली हुसैनपुर से 9वीं
गढ़ी गुलडहर से 6वीं
इन्द्रराज से 5वीं