इतिहास

show vanshavali


रीवाड़ी खेड़ा का इतिहास

गाँव रीवाड़ी खेड़ा, जिला झज्जर, राज्य हरियाणा :-

यहाँ के लुहाच परिवार की निकासी 300 वर्ष पूर्व गाँव नीमली, जिला चरखी दादरी, हरियाणा से है
नीमली गाँव के बीरु लुहाच की शादी बहादुरगढ़ के पास आसौदा गाँव की पातो से हुई थी
यहीं पर उनको ऊपजाऊ ज़मीन और पानी की अच्छी व्यवस्था मिल गयी जबकि नीमली में पानी की कमी के कारण खेती अच्छी नहीं होती थी
पातो देवी शादी के बाद नीमली गयी और उनको 3 पुत्र हुए
परंतु पातो देवी का मन नीमली गाँव में नहीं लगा उसने अपने पिता से पुत्रों सहित मायके रहने की इच्छा जाहिर की पिता ने बात मान ली और असौदा से सहपरिवार रीवाड़ी खेड़ा आकर ज़मीन खरीदकर रहने लगे और दूसरी तरफ पातो भी अपने पति बीरु लुहाच एवं तीनों पुत्रों सहित अपने नये मायके रीवाड़ी खेड़ा आकर रहने लगे
पातो देवी के पिता ने ज़मीन का हिस्सा बेटी और बेटों में बाँट दिया, इस प्रकार पातो देवी का परिवार रीवाड़ी खेड़ा में बस गया
रीवाड़ी खेड़ा में लुहाच पीढ़ी की संख्या इस प्रकार है :-
माउंट आबू (अरबूदाँचल पर्वत) से 46वीं
नाँधा से 16वीं
पैतावास से 12वीं
नीमली से 10वीं